gettyimages 1348043144 612x612ITG 1737369147664

मौनी अमावस्या पर करें तुलसी से जुड़े उपाय, देवताओं का मिलेगा असीम आशीर्वाद

AT SVG latest 1

26 JAN 2025

aajtak.in

earth second moonITG 1732798925372

इस बार मौनी अमावस्या 29 फरवरी को है. मौनी अमावस्या को माघी अमावस्या के नाम से भी जाना जाता है.

GettyImages 1243502705 1ITG 1737369299354

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, मौनी अमावस्या सबसे बड़ी अमावस्या मानी जाती है. इस दिन पितरों का तर्पण करना बहुत की शुभ माना जाता है.

kumbh melaITG 1736247696908ITG 1737290986708

हालांकि, इस बार मौनी अमावस्या पर महाकुंभ का तीसरा शाही स्नान भी है. जिसकी वजह से इस दिन का महत्व और ज्यादा बढ़ गया है.

tulsi 4ITG 1733490349128

मौनी अमावस्या के दिन स्नान और दान का भी खास महत्व है. अमावस्या के दिन माता तुलसी की उपासना करना शुभ माना जाता है.

Untitled design 2023 12 04T120644764ITG 1737369415315

ज्योतिषियों की मानें तो मौनी अमावस्या के दिन तुलसी की जड़ से एक छोटा सा उपाय करें जिससे सालभर की गरीबी दूर हो जाएगी.

maa lakshmi new 1

सनातन धर्म में तुलसी को बहुत ही पूजनीय माना जाता है. साथ ही तुलसी को माता लक्ष्मी का ही एक रूप माना जाता है. 

वास्तु शास्त्र के अनुसार, मौनी अमावस्या के दिन संध्या आरती के बाद तुलसी की जड़ को घर के मुख्य दरवाजे पर जरूर बांधे, ऐसा करने मां लक्ष्मी की कृपा जातक पर बनी रहती है. 

Money hd 23ITG 1737369037359

इस एक उपाय से घर में धन दौलत का आगमन होगा और मां लक्ष्मी घर की दरिद्रता को दूर कर देंगी. 

इसके अलावा, मौनी अमावस्या के दिन तुलसी की जड़ को लाल कपड़े में बांधकर अपने घर के दरवाजे पर बांध दें. उसके बाद घर के बाहर एक दीपक जला दें.

gettyimages 859090702 612x612ITG 1737369687932

और फिर मां लक्ष्मी से अपनी सभी परेशानियों के लिए प्रार्थना करें. साथ ही इस एक उपाय से घर की नकारात्मक ऊर्जा का भी नाश हो जाएगा.