Untitled design 2024 02 08T102937244

मौनी अमावस्या पर बनने जा रहा है सर्वार्थ सिद्धि योग, ये राशियां पाएंगी लाभ

AT SVG latest 1
nnMHK

मौनी अमावस्या इस बार 9 फरवरी यानी कल की है. मौनी अमावस्या के दिन भगवान शिव और भगवान विष्णु की उपासना की जाती है.

GettyImages 1159897603

सनातन धर्म में मौनी अमावस्या बेहद खास तिथि मानी जाती है. इस दिन व्रती महिलाएं मौन धारण करती हैं. 

gettyimages 128113061 612x612 1

ज्योतिषियों की मानें तो मौनी अमावस्या के दिन स्नान दान का विशेष महत्व है. हिंदू पंचांग के अनुसार, माघ माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को मौनी अमावस्या के नाम से जाना जाता है. 

diya 2764867 1280 3 1

इस बार मौनी अमावस्या बेहद खास मानी जा रही है क्योंकि इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग का संयोग भी बन रहा है. जो कुछ राशियों के लिए शुभ होगा. 

cropped weekly rashifal 3 1

तो आइए जानते हैं मौनी अमावस्या से किन राशियों का अच्छा समय शुरू होने जा रहा है. 

singh

मौनी अमावस्या सिंह वालों के लिए शुभ मानी जा रही है. आर्थिक स्थिति अच्छी हो जाएगी. इस समय मानसिक तनाव से छुटकारा मिलेगा. धन लाभ मिलेगा. 

सिंह

tula 1200

मौनी अमावस्या पर बनने जा रहा है शुभ संयोग बेहद खास है. तुला वाले किसी नए कार्य की शुरुआत कर सकते हैं. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. आय में बढ़ोतरी पाएंगे. 

तुला

makar

मौनी अमावस्या मकर वालों के लिए भी शुभ मानी जा रही है. कार्यस्थल में स्थिति में सुधार होगा. सभी रुके हुए कार्य पूरे होंगे. मकर वालों का धनलाभ का संयोग अच्छा बन रहा है. 

मकर

kumbh

मौनी अमावस्या से कुंभ वालों की जिंदगी में बदलाव होगा. कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों का साथ प्राप्त होगा. हर स्थिति में मजबूती पाएंगे. लाभ अर्जित करने में सफल रहेंगे. 

कुंभ