23 जुलाई से बदल जाएगा भाग्य! जानें किन राशियों को मिलेगा मंगल का साथ

14 July 2025

aajtak.in

वैदिक ज्योतिष में मंगल को ऊर्जा, पराक्रम और नेतृत्व का प्रतीक माना जाता है. 

PC: Getty Images 

अभी मंगल सिंह राशि में हैं, जहां वे 7 जून से 28 जुलाई तक रहेंगे.  23 जुलाई को सुबह 8:50 बजे, मंगल उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे.

PC: AI Generated 

सूर्य और मंगल की मित्रता से यह गोचर और प्रभावशाली बनता है.  यह समय नेतृत्व, रचनात्मकता और सामाजिक कार्यों के लिए अनुकूल है.

PC: AI Generated 

हालांकि सिंह में पहले से केतु होने के कारण कुछ राशियों को मिले-जुले प्रभाव मिल सकते हैं. 

PC: AI Generated 

मंगल का यह गोचर मिथुन राशि के तीसरे भाव को प्रभावित करेगा.  मिथुन राशि वालों को कार्यक्षेत्र में उन्नति के कई अवसर प्राप्त होंगे. इस दौरान मंगलवार को हनुमान चालीसा का नियमित पाठ और चने की दाल का दान करना लाभकारी रहेगा. 

मिथुन राशि

PC: AI Generated 

मंगल का गोचर प्रथम भाव में रहेगा, जिससे लीडरशिप रोल में सफलता मिलेगी. नई डील्स, प्रोजेक्ट्स और संपत्ति निवेश के योग बनेंगे. लाभ बढ़ाने के लिए मंगलवार को सूर्य को जल अर्पित करें और हनुमान चालीसा का पाठ करें. 

सिंह राशि

PC: AI Generated 

मंगल का गोचर 12वें भाव में खर्च बढ़ा सकता है, लेकिन विदेशी आय, अनुसंधान और रचनात्मक क्षेत्रों में सफलता के योग हैं.  खर्चों पर नियंत्रण ज़रूरी रहेगा.  मंगलवार को लाल कपड़े में मसूर दाल दान करें. 

कन्या राशि

PC: AI Generated 

मंगल का गोचर 11वें भाव में धन, आय और नेटवर्क बढ़ाएगा. प्रमोशन, नई जॉब, लाभकारी डील्स और पुराने निवेशों से रिटर्न के योग हैं. मंगलवार को लाल मसूर दाल दान करें और बजरंग बाण का पाठ करें.

तुला राशि

PC: AI Generated