अमावस्या की रात करें ये एक काम, घर में पैसों का अंबार लगा देंगी मां लक्ष्मी

29 Nov 2024

AajTak.In

मार्गशीर्ष माह की अमावस्या को दर्श अमावस्या कहा जाता है. इस साल दर्श अमावस्या 30 नवंबर को पड़ रही है. मान्यता है कि इस दिन पितृ धरती पर आते हैं.

Getty Images

दर्श अमावस्या पर पितरों के नाम पर पिंडदान करने का विधान है. कहते हैं कि इस दिन कुछ खास प्रयोग से मां लक्ष्मी की कृपा भी पा सकते हैं.

Getty Images

इस दिन पूजन स्थल पर एक चौकी पर लाल कपड़ा बिछाएं. उस पर मां लक्ष्मी की मूर्ति रखें और फिर ठीक सामने श्रीयंत्र स्थापित करें.

1. श्रीयंत्र स्थापना

देवी को कुमकुम, अक्षत, फूल और पीली मिठाई अर्पित करते हुए मां लक्ष्मी के आठ स्वरूपों का नामजप करें. धन की समस्या दूर हो जाएगी.

इस दिन लक्ष्मी के दिव्य मंत्रों का जाप करें. आप 'ॐ आद्यलक्ष्म्यै नम:।', 'ॐ विद्यालक्ष्म्यै नम:।', 'ॐ अमृतलक्ष्म्यै नम:।' मंत्र का जाप कर सकते हैं.

2. लक्ष्मी के चमत्कारी मंत्र

Getty Images

कहते हैं इन मंत्रों में इतनी शक्ति है कि इनके जाप से कोई भी दैहिक , दैविक और भौतिक सुख प्राप्त किया जा सकता है.

Getty Images

दर्श अमावस्या पर शाम के समय श्रीसूक्त का पाठ करना विशेष फलदायी होता है. फिर मां लक्ष्मी से क्षमा याचना करें और सुख-संपन्नता का वरदान मांगें.

3. श्रीसूक्त पाठ

आखिर में घर के आंगन में रखी तुलसी के सामने घी का दीपक जलाएं और उसकी तीन बार परिक्रमा करते हुए सौभाग्य की कामना करें.