इस महीने की 18 तारीख को अगस्त का सबसे बड़ा गोचर होने वाला है. इस दिन ग्रहों के सेनापति मंगल सिंह से कन्या राशि में गोचर करेंगे.
18 अगस्त को मंगल शाम करीब सवा चार बजे कन्या राशि में प्रवेश करेगा और फिर 3 अक्टूबर तक इसी राशि में रहेगा.
ज्योतिष शास्त्र में मंगल को वीरता, साहस, भाई-बहन आदि का कारक मानते हैं. आइए जानते हैं कि ये मंगल गोचर किन राशियों को लाभ देगा.
सिंह- सिंह राशि वालों का आत्मविश्वास बढ़ेगा. फलस्वरूप कार्यस्थल पर आपका प्रदर्शन पहले से ज्यादा बेहतर रहेगा.
साथ ही, धन भाव में बैठा मंगल आर्थिक मजबूती देगा. इस दौरान आपको अचानक धनलाभ हो सकता है. खर्चों में भी कमी आएगी.
वृश्चिक- मंगल का यह गोचर आपकी राशि में आय के स्थान पर होने जा रहा है. आय में वृद्धि और प्रमोशन मिलने की प्रबल संभावना बनेगी.
साथ ही, आपका आत्मविश्वास चरम पर होगा. आप प्रॉपर्टी या किसी पुराने निवेश से बड़ा लाभ भी कमा सकते हैं.
मकर- मंगल का गोचर धन और वैभव के मोर्चे पर आपको लाभ देने वाला है. इस दौरान नया वाहन या प्रॉपर्टी भी आप खरीद सकते हैं.
साथ ही, आपकी आय में वृद्धि हो सकती है. अक्टूबर तक भाग्य का पूर्ण साथ भी आपको मिलता रहेगा.