28 जुलाई तक सिंह राशि में रहेगी मंगल-केतु की युति, अगले 1 महीना ये राशियां रहें सावधान

30 June 2025

aajtak.in

ज्योतिष शास्त्र में किसी भी ग्रह का चाल बदलना बहुत ही महत्वपूर्ण कहलाता है और इस बदलती चाल का प्रभाव हर व्यक्ति के जीवन पर पड़ता है.

30 जून यानी आज 18 साल बाद मंगल केतु सिंह राशि में करीब आ जाएंगे और ये युति 28 जुलाई तक सिंह राशि में बनेगी. जिसका ज्यादातर नकारात्मक प्रभाव ही रहेगा.

मंगल केतु की युति से मेष वालों की सेहत थोड़ी खराब हो सकती है, उतार चढ़ाव आ सकता है. व्यापार में भी नुकसान झेलना पड़ सकता है जिससे भविष्य में परेशानी होगी.

मेष

मेष वालों को फाइनेंशियल समस्याएं फेस करनी पड़ सकती है. इस समय किसी भी निवेश के क्षेत्र में हाथ न डालें.

सिंह वालों को पैतृक संपत्ति से जुड़ी समस्याएं झेलनी पड़ सकती है. खर्चो में ठहराव लाना होगा. दुश्मन आपपर हावी हो सकते हैं. घमंड से दूरी बनाकर रखनी होगी.

सिंह

सिंह वालों को पार्टनर के साथ टकराव देखने को मिल सकता है. निवेश बिना किसी एक्सपर्ट की राय के न करें. दूसरों की बुराई करने से पूरी तरह सावधान रहें. 

कन्या वालों को अपनी वाणी और अपने शब्दों पर संयम रखना होगा. व्यापार में संकट आ सकता है जिससे आर्थिक स्थिति डगमगा सकती है.

कन्या

कन्या वाले जरूरी फैसलें सावधानी और राय के साथ लें. जीवनसाथी के साथ तनाव बढ़ सकता है.