25 July 2025
Photo: Ai Generated
18 मई को केतु ने सिंह राशि में प्रवेश किया था और 7 जून को मंगल ने सिंह राशि में प्रवेश किया था. वैदिक ज्योतिष के अनुसार, ये दोनों प्रभावशाली ग्रह 28 जुलाई तक यहीं स्थित रहेंगे.
Photo: AI Generated
अब ये ग्रह एक-दूसरे के बेहद करीब आ रहे हैं और 18 साल बाद सिंह राशि में इनकी युति बन रही है. ज्योतिषाचार्य प्रवीण मिश्र के अनुसार, यह युति अत्यंत भयावह मानी जाती है.
Photo: Ai Generated
मंगल जहां ऊर्जा, युद्ध और क्रोध का कारक है. वहीं केतु हानि और मोक्ष का कारक माना जाता है. दोनों का मिलन दोहरे पराक्रम, विस्फोट और विनाश जैसी स्थिति पैदा कर सकता है.
Photo: Ai Generated
ज्योतिषियों का मानना है कि यह घटना वैश्विक स्तर पर चरम स्थिति को जन्म दे सकती है. मंगल-केतु की जोड़ी युद्ध, विमान दुर्घटनाओं, भूस्खलन और राजनीतिक उथल-पुथल जैसी घटनाओं की आशंका बढ़ा सकती है.
Photo: Ai Generated
रूस-यूक्रेन, इजरायल-ईरान में युद्ध के हालात के साथ ही भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और कंबोडिया-थाईलैंड की लड़ाई को देखते हुए यह संयोग और भी ज्यादा संवेदनशील माना जा रहा है.
Photo: Pixabay
ज्योतिषविद प्रवीण मिश्र का कहना है कि इस युति के प्रभाव से कुछ स्थानों पर सत्ता परिवर्तन, हिंसा, हत्याएं और विद्रोह जैसी स्थितियां बन सकती हैं.
Photo: Ai Generated
केतु और मंगल की युति का प्रभाव कुछ राशियों के लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है. अगले 3 दिनों तक मेष, वृषभ, कर्क, कन्या और मीन राशि के जातकों को सावधानी बरतने होगी.
Photo: Pixabay
इन राशि वालों को खासतौर पर 28 जुलाई तक बड़े निर्णय लेने से पहले सोच-समझकर कदम उठाना होगा और वाणी में संयम बनाए रखना होगा. अन्यथा जातक संकट, बाधा में फंस सकते हैं.
Photo: Ai Generated