13 सितंबर तक कन्या राशि में बना रहेगा षडाष्टक योग, इन राशियों को रहना होगा सावधान

30 July 2025

Photo: Ai Generated

ग्रहों के सेनापति मंगल को ग्रह मंडल में विशेष स्थान प्राप्त है. ग्रह मंगल ऊर्जा, शक्ति और साहस के कारक माने जाते हैं.

Pc: Ai Generated

मंगल ग्रह लगभग हर 18 महीने बाद अपनी राशि बदलता है, जिसका प्रभाव 12 राशियों के जीवन पर पड़ता है.

Pc: Ai Generated

दरअसल, 28 जुलाई को मंगल ने कन्या राशि में प्रवेश कर लिया है, जिससे राहु और मंगल ने षडाष्टक योग का निर्माण किया है. यह योग अगले 45 दिन तक रहने वलाा है.

Pc: Ai Generated

ज्योतिषियों के अनुसार, षडाष्टक योग बेहद खतरनाक माना गया है. ऐसे में यह योग कुछ राशियों के जीवन में मुश्किलें पैदा कर सकता है.

Photo: Pixabay

आइए जानते हैं कि यह योग किन राशियों के लिए नुकसानदेह साबित होने वाला है.

Photo: Pixabay

षडाष्टक योग के निर्माण से तुला राशि वालों के आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है. मानसिक तनाव बढ़ेगा. वाद-विवाद से दूर रहें. सेहत का ध्यान रखें.

तुला

Photo: Pixabay

धनु राशि वालों के लिए यह योग नुकसानदेह साबित हो सकता है. बड़ी हानि हो सकती है. नीजि संबंध में गलतफहमियों बढ़ सकती हैं. इस समय मेहनत ज्यादा करनी पड़ेगी. 

धनु

Photo: Pixabay

षडाष्टक योग मीन राशि वालों के लिए बेहद अशुभ रहने वाला है. कारोबार में बड़ा नुकसान संभव है. सोच-समझकर फैसला लें. बड़ी धनराशि फंस सकती है. 

मीन

Photo: Pixabay