Mangal Beej Mantra

01 जुलाई को मंगल का होने जा रहा है गोचर, इन राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन

01 जुलाई को मंगल का होने जा रहा है गोचर, इन राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन

AT SVG latest 1
grah 2 1200 sixteen nine 0 3

ज्योतिष शास्त्र में मंगल को ग्रहों का सेनापति कहा जाता है. मंगल 01 जुलाई को रात 01 बजकर 52 मिनट पर सिंह में प्रवेश करेगा. 

gettyimages 1015902800 612x612 9 3

वैदिक ज्योतिष में नवग्रहों में मंगल को योद्धा और सेनानायक का दर्जा दिया गया है और इन्हें स्वभाव से उग्र ग्रह माना गया है. 

mangal puja 323477 l

मंगल ग्रह की कृपा के बिना कोई व्यक्ति अपने करियर में सफलता हासिल करने में सक्षम नहीं होता है और न ही वह एक मजबूत व्यक्ति बन पाता है. 

Collage Maker 26 Dec 2022 12.59 PM 1

मंगल का ये गोचर 01 जुलाई से 18 अगस्त तक सिंह राशि में ही रहेगा. जिसका असर कुछ राशियों पर सकारात्मक पड़ेगा और कुछ राशियों पर नकारात्मक.

gettyimages AB67688 612x612 1

आइए जानते हैं कि 01 जुलाई को होने जा रहे मंगल के गोचर से किन राशियों को लाभ होगा. 

Collage Maker 26 Dec 2022 12.19 PM 2

मेष राशि वालों को करियर और आर्थिक मामलों में लाभ होगा. सभी कार्यों में सकारात्मक परिणाम प्राप्त हो सकते हैं. 

मेष

business job interview concept 1421 77

व्यापार में अच्छा लाभ हो सकता है. बिजनेस में अपनी नीतियों को थोड़ा बदलने की आवश्यकता है. खर्चों पर थोड़ा नियंत्रण रखना होगा.

horoscope 639123 480 1

नई संपत्ति खरीदने के योग बन रहे हैं. नौकरी में नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं. बिजनेस में सफलता प्राप्त करेंगे. सेहत अच्छी रहेगी. 

सिंह

Collage Maker 26 Dec 2022 01.11 PM 1

करियर में प्रगति के नए मार्ग खुलेंगे. आर्थिक रूप से ये समय भाग्यशाली रहेगा. जीवनसाथी के साथ रिश्ता मजबूत होगा.

मिथुन

sagittarius sixteen nine 3

भाग्य का साथ प्राप्त होगा. विदेश में नौकरी के अवसर प्राप्त होंगे. पैतृक संपत्ति से लाभ होगा. परिवार के साथ अच्छा समय बिताएंगे.  

धनु