22 June 2025
aajtak.in
वैदिक ज्योतिष में 9 ग्रहों में सबसे तेज गति से चलने वाले चंद्रमा 29 जून को सिंह राशि में प्रवेश करेंगे। चंद्रमा एक राशि में करीब ढाई दिन तक रहते
ग्रह चंद्रमा मन, मस्तिष्क और जल तत्व के कारक माने जाते हैं. 29 जून को चंद्रमा कर्क राशि से निकलकर सिंह राशि में प्रवेश करने वाले हैं और 1 जुलाई तक यही रहने वाले हैं.
सिंह राशि में पहले से ही ग्रहों के सेनापति मंगल विराजमान हैं. ऐसे में चंद्र-मंगल की युति से महालक्ष्मी राजयोग का निर्माण हो रहा है.
इस महालक्ष्मी योग का धन, समृद्धि, बिजनेस, नौकरी और रिश्तों पर काफी गहरा प्रभाव पड़ सकता है. ऐसे में कुछ राशियों के जातकों को महालक्ष्मी योग से लाभ हो सकता है.
इस योग से वृषभ राशि वालों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. वेतन वृद्धि की संभावना है. पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा. करियर-कारोबार में बड़ी जीत हासिल हो सकती है.
चंद्र-मंगल की युति कन्या राशि वालों के लिए लाभदायक साबित हो सकती है. अटके हुए पैसे वापस मिल सकते हैं. धन प्राप्ति के नए अवसर मिलेंगे. प्रेम संबंध मजबूत होंगे.
वृश्चिक राशि वालों के लिए यह समय अत्यंत शुभ रहेगा. पुराने कर्जों से मुक्ति मिल सकती है. मानसिक शांति बनी रहेगी. धन लाभ संभव है.
मकर राशि के जातकों के लिए यह योग फलदायी साबित हो सकता है. आय में वृद्धि होगी. कारोबार में बड़ी डील हाथ लग सकती है. बड़ों से संबंध मजबूत होंगे.