2 दिन बाद लगने वाला है खरमास, एक महीने के लिए बंद हो जाएंगे ये 5 शुभ कार्य

14 DEC 2023

सूर्य 16 दिसंबर को शाम 04.09 बजे धनु राशि में प्रवेश करेंगे. सूर्य के इस राशि परिवर्तन के साथ ही खरमास लग जाएगा. इसे धनु खरमास भी कहते हैं.

खरमास में ज्योतिषीय कारणों से शुभ व मांगलिक कार्य वर्जित हो जाते हैं. ये स्थिति लगभग एक महीने तक बनी रहेगी. 

सूर्य के मकर राशि में आने के बाद ही शुभ कार्य पुन: शुरू होंगे. आइए जानते है कि खरमास के चलते 1 महीने तक कौन से शुभ कार्य वर्जित होंगे.

खरमास में शादी-विवाह से संबंधित मंगल व शुभ कार्य वर्जित होते हैं. इसमें नए मकान का निर्माण और संपत्ति संबंधी कार्य भी वर्जित होते हैं.

खरमास में नए व्यवसाय की शुरुआत और नया कारोबार भी वर्जित होता है. इस दौरान दुकान या नया स्टार्टअप शुरू करने से भी बचें.

इसमें अन्य मंगल कार्य जैसे द्विरागमन, कर्णवेध और मुंडन आदि भी वर्जित माने गए हैं. कहते हैं कि खरमास में किए गए मंगल कार्यों का परिणाम शुभ नहीं होता है.

खरमास में रोजाना सुबह सूर्य देव को हल्दी मिलाकर जल अर्पित करें. इसके बाद विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें.

खरमास के उपाय

एक ताम्बे का छल्ला धारण करें. दिन की शुरुआत गुड़ खाकर करें. पूर्व दिशा की तरफ सर करके सोना शुरू कर दें.