23 June 2025
aajtak.in
वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रह समय-समय पर अपनी चाल बदलते हैं, जिसका असर 12 राशियों पर पड़ता है.
ऐसी ही जून माह के अंत में एक बेहद ही दुर्लभ योग का निर्माण होने जा रहा है, जिससे कुछ राशियों को अपार धन-लाभ हो सकता है.
दरअसल, 29 जून 2025 को शुक्र स्वयं की राशि वृषभ में प्रवेश करने जा रहे हैं. ग्रह शुक्र करीब एक साल बाद अपनी राशि में प्रवेश करेंगे और 26 जुलाई तक यहां विराजमान रहेंगे.
शुक्र ग्रह के इस गोचर से शक्तिशाली मालव्य राजयोग का निर्माण होगा. शुक्र को सुख-समृद्धि, लग्जरी लाइफ और वैभव का कारक माना जाता है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यह योग जातक के जीवन में धन, पारिवारिक सुख और करियर में सफलता लेकर आ रहा है.
ऐसे में आइए जानते हैं कि किन राशियों के लिए यह संयोग अत्यंत फलदायी साबित होने वाला है.
शुक्र वृषभ राशि के स्वामी हैं, ऐसे में इस राशि के जातकों की चांदी ही चांदी होने वाली है. आप लोगों को भाग्य का साथ मिलेगा. तरक्की के नए अवसर प्राप्त होंगे. वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा. विदेश यात्रा संभव है.
शुक्र ग्रह का यह गोचर कन्या राशि वालों के लिए अत्यंत शुभ साबित हो सकता है. नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन मिल सकता है. व्यापार में बड़ी डील हाथ लग सकती है. निवेश से अच्छा मुनाफा मिलेगा.
मीन राशि वालों के लिए शुक्र का यह गोचर लाभदायक हो सकता है. करियर- कारोबार में मनचाहे परिणाम मिलेंगे. धन प्राप्ति के नए अवसर मिल सकते हैं. परिवार के साथ समय बिताएंगे. नया वाहन खरीद सकते हैं.