मकर संक्रांति पर करें ये एक काम, साल भर बनी रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा

जल्द ही मकर संक्रांति का त्योहार आने वाला है. इस बार मकर संक्रांति 15 जनवरी को है. मकर संक्रांति को खिचड़ी के नाम से भी जानते हैं. 

मकर संक्रांति के दिन सूर्य की चाल बदलती है. दरअसल, इस दिन सूर्य धनु से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करते हैं. इसलिए इसे मकर संक्रांति कहते हैं. 

इस बार मकर संक्रांति बहुत ही शुभ मानी जा रही है क्योंकि इस दिन वरियान योग, रवि योग का संयोग बनने जा रहा है. 

साथ ही मकर संक्रांति 5 साल बाद सोमवार के दिन पड़ रही है. इस दिन सूर्य के साथ भगवान शिव का आशीर्वाद भी प्राप्त होगा. 

तो आइए जानते हैं कि मकर संक्रांति के दिन कौन सा शुभ कार्य करना चाहिए जिससे मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी. 

मकर संक्रांति के दिन अपने पूजा घर में श्रीयंत्र की स्थापना करें क्योंकि यह यंत्र मां लक्ष्मी का सबसे ज्यादा प्रिय माना जाता है. 

ज्योतिषियों की मानें तो श्रीयंत्र की स्थापना करने से मां लक्ष्मी जातक के जीवन में धन संपन्नता बरसाती हैं. माना जाता है कि श्रीयंत्र की सिद्धि भगवान शंकराचार्य ने की थी. 

ये यंत्र दुनिया का सबसे ताकतवार यंत्र माना जाता है और इसके एक प्रयोग से घर की दरिद्रता दूर हो जाती है.

श्रीयंत्र की स्थापना से पहले इस बात का ध्यान रखें कि यह यंत्र बिल्कुल ठीक बना हो. साथ ही श्रीयंत्र की गलत विधि से स्थापित न करें. 

सावधानियां