महाशिवरात्रि का पर्व 18 फरवरी 2023, शनिवार को मनाया जाएगा. इस दिन भक्त व्रत और पूजा से महादेव को प्रसन्न करते हैं.
पौराणिक मान्यता के अनुसार, महाशिवरात्रि के दिन भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती का विवाह हुआ था.
इस बार महाशिवरात्रि के दिन शनि प्रदोष व्रत भी पड़ रहा है. जिसके कारण ये महाशिवरात्रि बेहद खास मानी जा रही है.
आइए जानते हैं कि ये महाशिवरात्रि किन राशियों के लिए खास है.
मेष वालों के लिए ये महाशिवरात्रि बेहद खास मानी जा रही है. इस महाशिवरात्रि मेष वालों को नौकरी के नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं.
वृषभ राशि वालों के रुके हुए काम पूरे हो सकते हैं. आय में भी वृद्धि हो सकती है. ज़मीन या वाहन भी खरीद सकते हैं.
इस महाशिवरात्रि मिथुन के जातकों की सेहत में सुधार होगा. करियर में उन्नति प्राप्त होगी. परिवार का साथ प्राप्त होगा.
तुला राशि के जातकों को महादेव का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होगा. बिजनेस में लाभ प्राप्त हो सकता है. आय में बढ़ोतरी होगी. नए क्षेत्र में रुचि बढ़ेगी.
धनु राशि वालों के लिए ये महाशिवरात्रि अच्छी रहने वाली है. करियर में नई ऊंचाइयां प्राप्त होंगी. कार्यस्थल में सहकर्मियों का सहयोग प्राप्त होगा. मेहनत का अच्छा परिणाम प्राप्त होगा.
महाशिवरात्रि का पर्व कुंभ राशि वालों के लिए लकी साबित होगा. जातकों को अचानक धन लाभ हो सकता है. हर कार्य में सफलता प्राप्त होगी.