shiv 44ITG 1739627171939

महाशिवरात्रि पर 149 साल बाद शुभ संयोग, इन 3 राशियों को खूब होगा धन लाभ

AT SVG latest 1

23 Feb 2025

Aajtak.in

shiv 33ITG 1739627170460

26 फरवरी को महाशिवरात्रि का त्योहार मनाया जाएगा. इस महाशिवरात्रि को बेहद खास बताया जा रहा है.

Getty Images

image

ज्योतिष गणना के अनुसार, महाशिवरात्रि के दिन सूर्य-बुध-शनि तीनों एकसाथ कुंभ राशि में स्थित रहेंगे. यह संयोग करीब 149 साल बाद बन रहा है.

Getty Images

image

ज्योतिषविदों का कहना है कि महाशिवरात्रि पर सालों बाद बन रहा यह त्रिग्रही योग तीन राशि के जातकों को बहुत ही शुभ परिणाम देने वाला है.

Getty Images

1 meshITG 1739699355976

मेष- महाशिवरात्रि से आपका गोल्डन टाइम शुरू हो सकता है. मन की सारी इच्छाएं पूरी होंगी. धन की आवक बढ़ेगी और खर्चों में कमी आएगी.

job interview 2ITG 1733638733680

आपको मनचाही नौकरी का ऑफर मिल सकता है. पद प्रतिष्ठा प्राप्त हो सकती है. कार्यस्थल पर आपके काम की खूब प्रशंसा होगी.

Getty Images

mithunITG 1736148750661

मिथुन- आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. धन संबंधी सभी कार्यों में सफलता मिलेगी. रिश्ते मजबूत होंगे. दांपत्य जीवन भी सुखद रहेगा. मान सम्मान में वृद्धि होगी. 

leo sixteen nineITG 1739505947033

सिंह- जीवन में नई खुशियों का आगमन होने वाला है. निवेश करने वालों के लिए यह समय बहुत अच्छा माना जा रहा है. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.

image

लंबे समय से चल रहे किसी विवाद से आपको राहत मिल सकती है. कहीं रुका या अटका हुआ पैसा भी आपको मिल सकता है.

Getty Images