Sapne Me Shivling Par Doodh ChadhanaITG 1739617214102

महाशिवरात्रि पर 11 घंटे भद्रा का साया, जानें शिवलिंग पर जल चढ़ाने का शुभ मुहूर्त

AT SVG latest 1

19 Feb 2025

Aajtak.in

shiva 405978 480ITG 1739617219906

हर साल फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है. इस साल महाशिवरात्रि 26 फरवरी को मनाई जाएगी.

image

इस बार महाशिवरात्रि पर भद्रा का संयोग भी बनने वाला है. ऐसे में भोलेनाथ के भक्त शिवलिंग पर जल चढ़ाने की शुभ घड़ी को लेकर चिंतित हैं.

shiva 8472684 1280ITG 1738834643307

महाशिवरात्रि पर भद्रा का साया 26 फरवरी की सुबह 11.08 बजे यानी चतुर्दशी तिथि के साथ ही प्रारंभ हो जाएगा और रात 10.05 बजे तक रहेगा.

भद्रा का समय क्या है?

यानी महाशिवारत्रि पर करीब 11 घंटे की भद्रा लगने वाला है. हालांकि भद्रा का त्योहार या शिवलिंग के जलाभिषेक पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.

दरअसल, इस बार भद्रा का वास पाताल लोक में है. शास्त्रों के अनुसार, पाताल की भद्रा का पृथ्वी पर असर नहीं होता है.

शिवलिंग के जलाभिषेक के लिए दिन के प्रत्येक प्रहर में मुहूर्त रहेगा. प्रातःकाल में आप सुबह 6:47 बजे से सुबह 9:42 बजे तक जल चढ़ा सकते हैं.

जलाभिषेक का मुहूर्त

Getty Images

फिर मध्यान्ह काल में सुबह 11:06 बजे से लेकर दोपहर 12:35 बजे तक शिवलिंग का जलाभिषेक किया जा सकता है.

Getty Images

संध्याकाल में दोपहर 3:25 बजे से शाम 6:08 बजे तक और रात्रिकाल में रात 8:54 बजे से रात 12:01 बजे तक जल देने का मुहूर्त है.

Getty Images