image

महाशिवरात्रि पर बनने जा रहा है चतुर्ग्रही योग, इन 5 राशियों को महादेव बनाएंगे मालामाल

AT SVG latest 1

13 FEB 2025

aajtak.in

image

इस बार महाशिवरात्रि का व्रत 26 फरवरी 2025, बुधवार को रखा जाएगा. हिंदू पंचांग के अनुसार, फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि मनाई जाती है.

Collage Maker 20 Feb 2023 0223 PMITG 1739425059194

महाशिवरात्रि इस बार बहुत ही खास मानी जा रही है क्योंकि इस दिन ग्रहों के राजा सूर्य, चंद्रमा, बुध ग्रह और शनि मिलकर मीन राशि में चतुर्ग्रही योग बनने जा रहा है.

Collage Maker 02 Dec 2022 1023 PMITG 1739425116211

इस चतुर्ग्रही योग से कुछ राशियों की किस्मत सोने की तरह चमकने वाली है और महादेव की कृपा होने वाली है.

818372 ITG 1739425201429

महाशिवरात्रि पर बनने जा रहा चतुर्ग्रही योग मिथुन वालों के लिए बहुत ही शुभ माना जा रहा है. करियर में ऊंचाइयां प्राप्त हो सकती हैं. बिजनेस में पार्टनरशिप अच्छी रहेगी. साथ ही, मिथुन वालों पर महादेव की कृपा बनी रहेगी.

मिथुन

722266 ITG 1739425208525

महाशिवरात्रि से कर्क वालों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. इस समय भाग्य का आपको साथ प्राप्त होगा. कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों का साथ प्राप्त होगा. नौकरी में अच्छी उन्नति पाएंगे.

कर्क

361416 ITG 1739425202815

महाशिवरात्रि सिंह वालों के लिए शुभ मानी जा रही है. दोस्तों के साथ मतभेद समाप्त हो जाएंगे. छात्रों के लिए भी ये समय लाभकारी माना जा रहा है. परिवार के साथ अच्छा समय बिताएंगे.

सिंह

466147 ITG 1739425204244

महाशिवरात्रि पर बनने जा रहा चतुर्ग्रही योग तुला वालों के लिए लाभकारी माना जा रहा है. नौकरी में नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं. व्यापारियों के लिए ये वक्त अच्छा माना जा रहा है. दांपत्य जीवन रहेगा सुखमय.

तुला

445935 ITG 1739425195814

महाशिवरात्रि मकर वालों के लिए बहुत ही अच्छी मानी जा रही है. आय में बढ़ोकरी पा सकते हैं. सेहत भी अच्छी रहेगी. मानसिक तनाव से मुक्ति मिलेगी. सहकर्मियों का साथ प्राप्त होगा. समाज में मान सम्मान मिलेगा.

मकर