image

महाशिवरात्रि पर 60 साल बाद बनने जा रहा है ये दुर्लभ संयोग, घर ले आएं ये शुभ चीजें

AT SVG latest 1

15 FEB 2025

aajtak.in

image

हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल महाशिवरात्रि फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती है.

image

पौराणिक कथा के अनुसार, इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था. ऐसा भी माना जाता है कि इस दिन भगवान शिव के लिए व्रत रखना चाहिए.

gettyimages 460712793 612x612 4ITG 1739521466052

महाशिवरात्रि इस बार बहुत ही खास मानी जा रही है क्योंकि 60 साल बाद इस दिन धनिष्ठा नक्षत्र, परिघ योग, चंद्र का मकर राशि में गोचर, कुंभ में त्रिग्रही योग का संयोग बनने जा रहा है.

वहीं, ज्योतिषियों की मानें तो, इस शुभ संयोग के कारण महाशिवरात्रि पर कुछ खास चीजें घर लाना बहुत ही शुभ माना जा रहा है. तो आइए जानते हैं उन चीजों के बारे में.

महाशिवरात्रि के दिन चांदी के नंदी लाना घर लाना बहुत ही शुभ माने जाते हैं.  शिव पुराण के अनुसार, नंदी बैल को भगवान शिव का वाहन माना जाता है.

चांदी के नंदी

महाशिवरात्रि के दिन पारद शिवलिंग भी घर ले आएं. इसे घर लाने से वास्तु दोष, कालसर्प दोष और पितृ दोष से मुक्ति मिलती है.

पारद शिवलिंग

image

रुद्राक्ष को महादेव का ही स्वरूप माना जाता है. इसलिए, महाशिवरात्रि पर 1 से 14 मुखी तक के कोई भी रुद्राक्ष घर ले आएं. कहते हैं कि रुद्राक्ष धारण करने से हर रोग, दोष और दुख दूर करता है. 

रुद्राक्ष

896279 ITG 1739521668842

महाशिवरात्रि के दिन घर में बेलपत्र का पौधा लगाना अति शुभफलदायी माना गया है. कहते हैं कि इससे घर में धन अभाव नहीं रहता है.

बेलपत्र

महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर तांबे के कलश से ही महादेव का जलाभिषेक करना चाहिए, बहुत ही शुभ माना जाता है.

तांबे का कलश