हर साल फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि का त्योहार मनाया जाता है. शिवभक्तों के लिए यह पर्व बहुत ही खास माना जाता है.
इस साल महाशिवरात्रि का व्रत 8 मार्च शुक्रवार यानी कल रखा जाएगा. भोलेनाथ की पूजा करने के लिए यह दिन श्रेष्ठ माना गया है.
महाशिवरात्रि का दिन मिलन का दिन माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था, इसलिए यह पर्व हर साल शिव भक्तों द्वारा धूमधाम से मनाया जाता है.
इस बार की महाशिवरात्रि बड़ी ही खास मानी जा रही है क्योंकि महाशिवरात्रि पर काफी सारे शुभ योग बनने जा रहे हैं.
महाशिवरात्रि पर 300 साल बाद सर्वार्थ सिद्धि योग, शिवयोग, सिद्ध योग, लक्ष्मी योग और गजकेसरी योग का संयोग बनने जा रहा है.
दरअसल, चंद्र और गुरु का प्रबल योग शुभ स्थितियां बना रहा है, जिसके संयोग से गजकेसरी योग का निर्माण होगा.
तो आइए जानते हैं कि महाशिवरात्रि पर बनने जा रहे गजकेसरी योग से किन राशियों पर महादेव का आशीर्वाद बना रहेगा.
महाशिवरात्रि पर बनने जा रहा है गजकेसरी योग मिथुन वालों के लिए बहुत ही खास माना जा रहा है. गजकेसरी योग से मिथुन वाले धन लाभ पाएंगे. साथ ही धन प्राप्ति का योग भी है.
मिथुन वालों को अगले 1 महीने बिजनेस में लाभ होगा. दांपत्य जीवन भी सुखमय रहेगा. नौकरी में तरक्की हो सकती है.
महाशिवरात्रि पर बनने जा रहे गजकेसरी योग से वृश्चिक वालों की आर्थिक स्थिति बहुत ही अच्छी होगी. आय में बढ़ोतरी हो सकती है. धन के नए मार्ग खुलेंगे. करियर में भी अच्छा लाभ होगा.
महाशिवरात्रि पर बनने जा रहा गजकेसरी योग कुंभ वालों के लिए शुभ माना जा रहा है. ये समय निवेश के लिए बहुत ही शुभ माना जा रहा है. किसी नए कार्य की शुरुआत कर सकते हैं. साथ ही व्यापार में लाभ होगा.