शिवरात्रि का पर्व फाल्गुन कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाया जाता है. कहते हैं कि है इस दिन शिवजी का प्राकट्य हुआ था. उनका विवाह भी इस दिन माना जाता है.
इस बार शिवरात्रि 8 मार्च को मनाई जाएगी. ज्योतिषविदों कहते हैं कि शिवरात्रि पर कुछ खास उपाय करने से धन व रोजगार संबंधित समस्याएं दूर होती हैं.
Credit: Getty Images
शिवरात्रि पर भगवान शिव के सामने घी का दीपक जलाएं. उन्हें एक रुद्राक्ष का अर्पित करें. फिर 11 माला "नमः शिवाय" का जप करें.
Credit: Getty Images
इसके बाद महादेव से रोजगार में सफलता की प्रार्थना करें. रुद्राक्ष को गले में धारण करें. इस रुद्राक्ष को गले में धारण करके मांस-मदिरा का सेवन न करें.
Credit: Getty Images
शिवजी के सामने एक घी का चौमुखी दीपक जलाएं. उन्हें एक चांदी का सिक्का अर्पित करें. इसके बाद एक विशेष मंत्र का 11 माला जप करें.
मन्त्र होगा- "ॐ दारिद्रय दुःख दहनाय नमः शिवाय". इसके बाद शिवजी से धन प्राप्ति की प्रार्थना करें. चांदी के सिक्के को अपने धन के स्थान पर रख दें.
मध्य रात्रि शिवजी के सामने एक घी का दीपक जलाएं. एक लाल कपड़े में 5 कौड़ियां रखकर उन्हें अर्पित करें. इसके बाद 11 माला एक विशेष मंत्र का जाप करें.
Credit: Getty Images
मंत्र होगा- "ॐ ऋणमुक्तेश्वराय नमः शिवाय". मंत्र जाप के बाद शिवजी से ऋण मुक्ति की प्रार्थना करें. फिर लाल कपड़े में कौड़ियों को बांधकर तिजोरी में रख दें.