महाशिवरात्रि फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती है. इस साल यह महापर्व 18 फरवरी को मनाया जाएगा.
कहते हैं कि महाशविरात्रि के दिन शिवलिंग पर कुछ विशेष चीजें चढ़ाने से शनि की साढ़े साती, ढैय्या और महादशा का प्रभाव कम होता है.
गंगाजल- महाशिवरात्रि पर ताम्बे के लोटे में पानी लेकर उसमें थोड़ा सा गंगाजल मिलाएं. इसे शिवलिंग पर चढ़ाने से शनि की समस्या दूर होगी.
दूध- शिवजी और उनके गले में लिपटे नाग वासुकी को दूध प्रिय है. साढ़ेसाती और ढैय्या से बचने के लिए आप दूध भी चढ़ा सकते हैं.
दही- यदि शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या आपको बहुत ज्यादा परेशान कर रही है तो महाशिवरात्रि के दिन आप शिवलिंग को दही भी अर्पित करें.
देसी घी- साढ़े साती और ढैय्या के जरिए ही शनि जातकों को परेशान करते हैं. इससे बचने के लिए शिवलिंग पर आप देसी घी भी चढ़ा सकते हैं.
शहद- आप शिवलिंग पर शहद भी चढ़ा सकते हैं. इससे ढैय्या या महादशा के कारण होने वाली दुर्घटनाओं की संभावनाएं कम हो सकती हैं.
भांग- भगवान शिव को भांग बहुत ही प्रिय है. शनि की ढैय्या या साढ़े साती से बचने के लिए आप शिवलिंग पर भांग भी अर्पित कर सकते हैं.
शिवलिंग पर चीनी, बेलपत्र, धतूरा और श्रीफल चढ़ाने से भी साढ़े साती या ढैय्या से संबंधित परेशानियां कम हो सकती हैं.