इस बार महाशिवरात्रि 18 फरवरी को मनाई जाएगी. भगवान शिव ने पार्वती माता को 5 ऐसे चमत्कारिक राज बताए थे जिन्हें समझ लेने पर आपकी जिंदगी भी बदल सकती है.
जीवन की सबसे बड़ी अच्छाई है सत्य. दुनिया में मान-सम्मान कमाना और हमेशा सत्य वचन बोलना सबसे बड़ा गुण है.
भगवान शिव ने पार्वती मां से कहा कि इस दुनिया में सबसे बड़ा पाप बेईमानी और धोखा करना है.
भगवान शिव ने पार्वती मां को बताया कि मानव को परिश्रम करने के साथ खुद का मूल्यांकन करते रहना चाहिए. साथ ही अपने कृत्यों पर नजर रखनी चाहिए.
किसी को भी वाणी, कर्मों से और विचार के माध्यम से पाप नहीं करना चाहिए.
मोह माया से दूर रहना चाहिए. सफलता के रास्ते में मोह और माया बाधा उत्पन्न करती है.
मानव शरीर की क्षणभंगुरता को समझा जाए और अपने मस्तिष्क को उसी अनुसार ढाला जाए.
मानव को एक के बाद दूसरी चीजों के पीछे भागने के बजाए ध्यान में मन लगाना चाहिए.
साथ ही, कर्म के चक्र और शरीर के बंधन से मुक्ति के लिए ध्यान का अभ्यास करते रहना चाहिए.