maha laxmi vrat

24 घंटे बाद आपका दरवाजा खटखटाएंगी मां लक्ष्मी, ये 5 काम करने वालों पर बरसेगा धन

AT SVG latest 1

04 OCT 2023

Maa Laxmi Images

इस बार महालक्ष्मी व्रत 22 सितंबर से 6 अक्टूबर तक रखे जा रहे हैं. यानी आखिरी महालक्ष्मी व्रत 24 घंटे बाद आने वाला है.

g5ac68d27a 1696419309

इस साल जिन लोगों ने महालक्ष्मी व्रत नहीं रखे हैं, उनके पास धनलक्ष्मी से आशीर्वाद पाने का यह आखिरी मौका है.

laxmi 13

ज्योतिषविदों की मानें तो आखिरी महालक्ष्मी व्रत के दिन 5 खास बातों का ध्यान रखते हुए देवी का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं.

broom

माता लक्ष्मी उसी घर में वास करती हैं, जहां साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखा जाता है. इसलिए इस दिन सुबह ही घर की अच्छे से सफाई कर लें.

साफ-सफाई

laxmi 6

इस दिन सुबह और शाम दोनों पहर घर के मुख्य द्वार पर घी का दीपक जलाएं. दीपक की ज्योति उत्तर या पूर्व दिशा की ओर होनी चाहिए.

दीया

vandanvar

माता लक्ष्मी के स्वागत के लिए अशोक या आम के पत्तों से बना वंदनवार लगाना न भूलें. इसे देखते ही मां लक्ष्मी आपके द्वार खिंची चली आएंगी.

वंदनवार

tulsi getty 1

इस दिन घर की उत्तर दिशा या ईशान कोण में तुलसी का पौधा रखें और उसकी विधिवत पूजा करें. यहां शाम को घी का दीपक जरूर जलाएं.

तुलसी

g0b8ea3d05 1696419321

इस दिन लक्ष्मी जी के बीज मंत्र 'ॐ ह्रीं श्रीं लक्ष्मीभयो नमः' का जाप करें और श्रीफल अर्पित करके शंख बजाकर उनका स्वागत करें.

मंत्र