image

महाशिवरात्रि पर मिलें ये संकेत तो समझ जाइए आपके ऊपर है भगवान शिव की कृपा

AT SVG latest 1

20 FEB 2025

aajtak.in

shiv getty 3ITG 1739627173436

26 फरवरी यानी बुधवार को महाशिवरात्रि का त्योहार मनाया जाएगा. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था.

shiv 1084233 1280 1ITG 1739616986431

हिंदू पंचांग के अनुसार, फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि का त्योहार मनाया जाता है.

image

हिंदू धर्म में भगवान शिव आध्यात्मिक गुरु और योगी भी हैं. उनसे जुड़ी कई चीजों का आध्यात्मिक महत्व है.

कई लोग जो अध्यात्म और योग की राह पर चलते हैं, शिव उनके मार्गदर्शक बनते हैं. ज्योतिष शास्त्र और पंडित कुछ संकेतों को भगवान शिव की कृपा से जोड़कर देखते हैं. आइए इनके बारे में जानते हैं.

shiv 44ITG 1739627171939

जब भी आप ध्यान करेंगे, तो आपको भगवान शिव की ऊर्जा या उनके स्वरूप का कभी न कभी आभास होगा. आपको सपने में भी शिव के नटराज रूप, योगी रूप किसी अन्य दिव्य रूप की झलक दिखाई दे सकती है. 

भगवान शिव की ऊर्जा

यह संकेत भगवान शिव से जुड़ने का एक प्रतीक है. जैसे कि त्रिशूल दिखना, सर्प दिखना, अर्धचंद्र दिखना, विभूति दिखना.

g3a1cfe83f 1739766627

शिव के सबसे चर्चित गुणों में से एक है कि भले ही उन्हें बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, फिर भी वे अधिकांश समय शांत रहने के प्रतीक हैं. तो यह एक संकेत हो सकता है कि यह आप पर शिव जी की कृपा है. 

शांत रहना

इंसानी जीवन में सपनों का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान है. सपने में शिव जी को देख रहे हैं या फिर आपको उनके दर्शन हो रहे हैं तो इसे भी शुभता से जोड़कर देखा जाता है.

सपने में भगवान शिव का दिखना

भगवान शिव संहारकर्ता माने जाते हैं. जब आपके अंदर बुराइयों का, नकारात्मकता का नाश होने लगे और आप सही मार्ग पर चलने लगे, तो समझ लें कि भगवान शिव का हाथ आपके ऊपर है.

व्यक्ति का अच्छा होना