शिवलिंग में इस जगह है शिवजी की बेटी अशोक सुंदरी का वास, ऐसे देती हैं धन लाभ

महाशिवरात्रि का त्योहार 8 मार्च को मनाया जाएगा. भगवान शिव के ज्यादातर भक्त उनके दो पुत्र गणेश और कार्तिकेय के बारे में ही जानते हैं.

Credit: Getty Images

लेकिन क्या आप जानते हैं कि भगवान शिवजी की एक बेटी भी है, जिसका नाम अशोक सुंदरी. पद्म पुराण में भी अशोक सुंदरी की कहानी का जिक्र है.

कहते हैं कि माता पार्वती अपना एकाकीपन दूर करना चाहती थी. इसलिए उन्होंने कल्पवृक्ष से एक बेटी मांगी. तब कल्पवृक्ष से अशोक सुंदरी का जन्म हुआ.

शिवलिंग पर जल अर्पित करते समय जहां से जल नीचे की ओर बहकर निकलता है, उस जगह को अशोक सुंदरी कहते हैं.

Credit: Getty Images

इसलिए शिवलिंग के सामने बनी इस नलिका को कभी नहीं लांघना चाहिए. शिवलिंग की परिक्रमा करते समय इसका विशेष ख्याल रखना चाहिए.

Credit: Getty Images

अशोक सुंदरी की पूजा के लिए सोमवार का दिन श्रेष्ठ है. सुबह स्नानादि के बाद भगवान शिव, पार्वती और शिवलिंग की स्थापना करें.

Credit: Getty Images

इसके बाद घी का दीपक जलाएं और पुष्प आदि अर्पित करें. शिवलिंग पर अशोक सुंदरी के स्थान पर फल, फूल अर्पित करना न भूलें.

Credit: Getty Images

भोलेनाथ की तरह इनकी पूजा में भी बेलपत्र जरूर चढ़ाएं. कहते हैं इनकी पूजा से धन और व्यापार से जुड़ी समस्याओं का अंत होता है.