5 Apr 2025
Aajtak.in
हिंदू धर्म में चैत्र नवरात्र का विशेष महत्व है. नवरात्र के सभी दिन खास होते हैं, लेकिन महाअष्टमी और महानवमी की पूजा का विशेष महत्व होता है.
इस बार चैत्र नवरात्र की महाअष्टमी 5 अप्रैल 2025 यानी आज है. इस दिन माता महागौरी की पूजा की जाती है.
मान्यता है कि महाअष्टमी की रात कुछ खास उपाय करने से आर्थिक समस्याएं दूर होती हैं और घर में धन-धान्य की वृद्धि होती है. अगर आप भी आर्थिक तंगी से परेशान हैं, तो ये उपाय जरूर करें.
यदि आप धन की कमी से परेशान हैं, तो महाअष्टमी के दिन एक चांदी का सिक्का माता गौरी के चरणों में अर्पित करें.
फिर अपनी मनोकामना मांगें और पूजा के बाद इस सिक्के को अपनी तिजोरी में रख लें. इस उपाय से धन की वृद्धि होती है और समृद्धि आती है.
यदि आपके पास पैसा टिक नहीं रहा है, तो यह उपाय आपके लिए कारगर होगा. 11 सिक्के और 5 लाल मिर्च एक लाल कपड़े में बांधें और इस पोटली को अपनी तिजोरी में रख दें.
फिर अगले दिन इसे किसी मंदिर में दान कर दें. ऐसा करने से आपके जीवन में हो रही धन की कमी जल्द ही दूर हो जाएगी.
अगर आपके जीवन में आर्थिक संकट बना हुआ है, तो इस उपाय को आजमाएं. इसके लिए तांबे के लोटे में जल भरें उसमें 7 लौंग और 11 लाल फूल डालें.
इस लोटे को रातभर तिजोरी में रखें. अगले दिन इस जल को तुलसी के पौधे में अर्पित करें. इस उपाय से देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और आर्थिक समस्याएं दूर होती हैं.
महाअष्टमी की रात माता लक्ष्मी की पूजा करना बेहद शुभ माना जाता है. लाल कपड़े पर लक्ष्मी जी की मूर्ति स्थापित करें और फूल, मिठाई और धूप-दीप अर्पित करें.
साथ ही लक्ष्मी जी के मंत्र "ॐ श्रीं हीं लक्ष्मी श्रीं निवासाय नमं" का 108 बार जाप करें. पूजा के बाद लाल कपड़े को तिजोरी में रख दें.