10 Feb 2025
Aajtak.in
Photo: Meta/AI
12 फरवरी को माघ पूर्णिमा है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, इस दिन माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा अत्यंत कल्याणकारी रहती है.
ज्योतिषविदों का कहना है कि माघ पूर्णिमा पर तुलसी से जुड़े कुछ विशेष उपाय करने से धनधान्य की प्राप्ति होती है.
Photo: Meta/AI
1. साल की आखिरी एकादशी पर घर में सुख-शांति और समृद्धि के लिए तुलसी के पौधे को उत्तर, उत्तर-पूर्व या पूर्व दिशा में लगाएं.
Getty Images
इन दिशाओं में तुलसी का पौधा लगाना घर में सकारात्मक ऊर्जा पैदा करने वाला होता है. इससे घर में कभी दरिद्रता के कदम नहीं पड़ते हैं.
2. नौकरी व कारोबार में तरक्की के लिए गुरुवार को तुलसी का पौधा पीले कपड़े में बांधकर धन के स्थान पर रख दें.
इसे आप अपने ऑफिस या दुकान में भी रख सकते हैं. कहते हैं कि इसके चमत्कारी प्रभाव से नौकरी-कारोबार में खूब लाभ होता है.
Photo: Meta/AI
3. साल की आखिरी एकादशी पर धन लाभ के लिए सुबह उठकर तुलसी के ग्यारह पत्ते तोड़ लें. इन पत्तों को लाल कपड़ें में बांधें और धन के स्थान पर रख दें.
Photo: Meta/AI
तुलसी के पत्तों को तोड़ने से पहले मां लक्ष्मी का स्वरूप तुलसी से हाथ जोड़कर क्षमा मांगें और धनधान्य की प्राप्ति का वरदान मांगें.
Photo: Meta/AI