7 July 2025
aajtak.in
हिंदू धर्म में माता लक्ष्मी को धन और समृद्धि की देवी माना जाता है और शुक्रवार का दिन उनकी पूजा के लिए विशेष होता है.
जो लोग सच्चे दिल से उनकी उपासना करते हैं, उनके जीवन में माता लक्ष्मी की कृपा बरसती है.
लेकिन, कुछ ऐसे कार्य हैं जो माता लक्ष्मी को क्रोधित कर सकते हैं और घर में उनके आगमन को रोक सकते हैं.
जिन घरों में साफ-सफाई का ध्यान नहीं रखा जाता, वहां माता लक्ष्मी निवास नहीं करती हैं. सूर्यास्त के बाद घर की सफाई करना भी माता लक्ष्मी के आगमन को रोकता है.
आलसी लोगों के घर में भी माता लक्ष्मी नहीं ठहरती हैं और उनके घर में समृद्धि नहीं आती है.
इसके अलावा, पितरों का तर्पण न करना भी माता लक्ष्मी को नाराज कर सकता है, क्योंकि इससे पितर क्रोधित हो जाते हैं.
माता लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए इन कार्यों से बचना आवश्यक है. इन आदतों को बदलकर हम माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त कर सकते हैं.
जो लोग महिलाओं का सम्मान नहीं करते हैं उनके घरों में भी मां लक्ष्मी नहीं ठहरती हैं.