हथेली पर Y का निशान बनाएगा अमीर या करेगा बर्बाद?

हथेली पर मौजूद टेढ़ी-मेढ़ी रेखाओं में किस्मत के कई बड़े रहस्य कैद होते हैं. इन लकीरों से हथेली पर कुछ खास निशान भी बनते हैं.

हस्तरेखा शास्त्र के जानकार कहते हैं कि दुनिया में बहुत कम ऐसे लोग होते हैं जिनकी हथेली पर 'Y' लेटर बनता है.

जिनकी हथेली पर ये लेटर होता है, वो बड़े ही भाग्यवान होते हैं. आइए जानते हैं कि Y का ये निशान कब शुभ और अशुभ समझा जाता है.

यदि ये निशान कलाई पर ब्रेसलेट लाइन और जीवन रेखा के ठीक बीच में हो तो ऐसे लोग जीवन में बड़ी उपलब्धियां हासिल करते हैं.

ऐसे अधिकांश लोग व्‍यवसाय-कारोबार करते हैं. ये लोग जीवन में खूब नाम कमाते हैं. इनका काम विदेश तक फैलता है.

ऐसे लोगों को न तो रुपये पैसे की कभी कमी रहती है और न ही इनका मान-सम्मान डगमगाता है.

अगर हथेली पर कोई छोटी रेखा जीवन रेखा से निकलकर उल्टा Y का निशान बनाए तो इसे अशुभ माना जाता है.

कब होता है नुकसान?

पामिस्ट्री के एक्सपर्ट्स इसे जीवन को काटने वाली रेखा मानते हैं. यानी ये रेखा इंसान की आयु कम होने का संकेत देती है.

इन लोगों को जीवन में बीमारियों का भी सामना करना पड़ सकता है. स्वास्थ्य के मोर्चे पर खर्चे बहुत ज्यादा रहते हैं.