अमीरों के घर में होते हैं ये 2 पौधे, नहीं होने देते रुपये-पैसे की कमी

By Aajtak.in

हर इंसान दौलतमंद बनने की ख्वाहिश रखता है, लेकिन अमीर बनने के लिए किस्मत और मेहनत दोनों का साथ जरूरी है.

पुराणों में पेड़-पौधों का पूजन लाभकारी बताया गया है. वास्तु शास्त्र में भी ऐसे अनेक पौधों का वर्णन है, जिन्हें घर में लगाने से लाभ होता है.

आज हम आपको दो ऐसे पौधों के बारे में बताएंगे, जो अक्सर अमीरों के घर में देखे जाते हैं. इन पौधों को बड़ा शुभ माना जाता है.

क्रासुला प्लांट को बहुत से लोग मनी प्लांट भी कहते हैं. ऐसी मान्यता है कि ये पौधा घर में रखते ही आर्थिक समृद्धि के द्वार खुल जाते हैं.

1. क्रासुला प्लांट

कहते हैं कि ये पौधा घर में चुम्बक की तरह पैसे को खींचता है. इसे घर में रखते ही आर्थिक स्थिति खुद-ब-खुद सुधरने लगती है.

क्रासुला प्लांट को दक्षिण-पूर्व में ही रखना शुभ माना गया है. इसे पश्चिम या पूर्व दिशा में कभी नहीं रखना चाहिए.

पारिजात समुद्र मंथन से निकले 14 रत्नों में से एक है. इस वृक्ष को देवराज इंद्र ने स्वर्ग में स्थापित किया था.

1. पारिजात

यह वृक्ष देवी लक्ष्मी को भी अत्यंत प्रिय है और एक वरदान के रूप में यह आज भी धरती पर मौजूद है.

कहते हैं कि घर में पारिजात का पौधा या घर के सामने इसका पेड़ लगाने से मां लक्ष्मी घर में खिंची चली आती है.

जिन लोगों के घर में या घर के आस-पास पारिजात होता है, वहां कभी दरिद्रता के पांव नहीं पड़ते. ऐसे लोग हमेशा मालामाल रहते हैं.