image

घड़ी में दिख जाए ये मैजिकल नंबर तो समझ लें जल्द शुरू होने वाला है आपका अच्छा टाइम

AT SVG latest 1
image

अंक शास्त्र के अनुसार, किसी खास अंक या संख्या में इंसान को भाग्यशाली बनाने की दिव्य शक्ति होती है. ये लकी अंक अक्सर हमें घड़ी में भी नजर आते हैं.

Credit: Getty Images

image

आपने कई बार घड़ी में 11 बजकर 11 मिनट देखा होगा. अंक ज्योतिष में इसे एंजेल नंबर के नाम से जाना जाता है. आइए इसका अर्थ जानते हैं.

Credit: Getty Images

image

अंक शास्त्र के अनुसार, एंजेल नंबर 11:11 जीवन सुख-समृद्धि और सफलता का संकेत देता है. इसका लगातार दिखना अच्छा टाइम शुरू होने का इशारा हो सकता है.

क्यों खास है एंजेल नंबर?

Credit: Getty Images

image

अंक ज्योतिष के जानकार कहते हैं कि घड़ी में एंजेल डिजिट दिखने पर कोई खास विश जरूर मांगनी चाहिए. ऐसा करने वालों की हर इच्छा पूरा हो जाती है.

Credit: Getty Images

image

जब भी आपको ये एंजेल नंबर दिखाई दे तो थोड़ी देर के लिए वहीं ठहर जाएं. अपनी आंखें बंद करें और ईश्वर को याद करते हुए कुछ न कुछ जरूर मांगें.

Credit: Getty Images

image

एंजेल नंबर संकेत देता है कि आपके करियर में अब तक जो भी परेशानियां चली आ रही हैं वो बहुत जल्द दूर हो सकती हैं. आपकी तरक्की का समय अब नजदीक है.

करियर में तरक्की

Credit: Getty Images

image

यदि आपके दांपत्य जीवन में कोई समस्या है तो एंजेल नंबर उसमें मिठास आने का संकेत भी देता है. ये बताता है कि आगे चलकर आपकी लाइफ कितनी रोमांटिक होने वाली है.

लव लाइफ

Credit: Getty Images

indian money 15 hd

घड़ी में एंजेल नंबर धन लाभ मिलने का संकेत भी हो सकता है. आपको अनायास या कहीं पर रुके हुए धन की प्राप्ति भी हो सकती है.

धन लाभ

Credit: Getty Images