09 June 2025
aajtak.in
सनातन धर्म में ज्येष्ठ माह को सबसे बड़ा महीना माना गया है. ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले मंगलवार बेहद ही शुभ माना जाता है.
मान्यता है कि बड़े मंगल के दिन अगर सच्चे मन से हनुमान जी की पूजा की जाए तो साधक के जीवन के सभी दुख दूर हो सकते हैं.
10 जून, यानी आज साल का आखिरी बड़ा मंगल है. इस दिन कुछ उपाय करके आप बजरंगबली की कृपा प्राप्त कर सकते हैं और जिन जातक की कुंडली में मंगल दोष है वो भी दूर हो सकता है.
पौराणिक कथाओं के अनुसार, ज्येष्ठ माह के मंगलवार के दिन भगवान राम और हनुमान जी का मिल हुआ था. इसी वजह से ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले सभी मंगलवार को बड़ा मंगल कहा जाता है.
शास्त्रों के अनुसार, हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए इस दिन 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें और उन्हें सिंदूर चढ़ाएं. माना जाता है कि ऐसा करने से जीवन की सारी बाधाएं दूर हो जाती है.
बड़े मंगल के दिन हनुमान जी की पूजा अर्चना के बाद उन्हें पान का बीड़ा और बूंदी के लड्डू का भोग लगाएं और सुख-समृद्धि की कामना करें. ऐसा करने से जातक की सभी मनोकामना पूर्ण होगी.
इस दिन लाल रंग के कपड़े, मिठाई, मसूर की दाल, शहद, गुड़ चना आदि गरीबों में दान करें. यह करने से जीवन में सुख-शांति और समृद्धि आएगी.
बड़े मंगल के दिन चमेली के फूल लेकर उनकी माला बनाएं और हनुमान मंदिर में जाकर बजरंग बली को चढ़ाएं. इसके साथ ही हनुमान जी ध्यान करते हुए दीपक जलाएं. इससे आपके जीवन में खुशहाली बनी रहेगी.