काशी विश्वनाथ के बाद लाट भैरव पर दिखा उल्लू, जानें कितना शुभ है ये संकेत

23 Aug 2025

वाराणसी का लाट भैरव मंदिर सदियों से आस्था और रहस्यों का प्रतीक माना जाता है. हाल ही में यहां एक ऐसा दृश्य देखने को मिला, जिसने भक्तों की श्रद्धा को और बढ़ा दिया है.

Photo: Screengrab

दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो पर किए जा रहे दावे के मुताबिक, मंदिर परिसर में स्थित एक बड़े पेड़ की डाल पर अचानक उल्लू का एक जोड़ा दिखाई दिया है.

Photo: Screengrab

हिंदू मान्यताओं के अनुसार, उल्लू को मां लक्ष्मी का वाहन कहा गया है. ऐसा विश्वास है कि जहां उल्लू दिखाई देता है, वहां धन, समृद्धि और सुख-शांति का वास होता है.

Photo: Pixabay

कुछ दिन पहले ही काशी विश्वनाथ मंदिर के स्वर्ण शिखर पर भी सफेद उल्लू दिखाई दिया था. ऐसे में लाट भैरव मंदिर में उल्लू का दिखना लोगों के लिए आस्था और चमत्कार से जुड़ा अनुभव बन गया है.

Photo: Instagram/vishwarajbhushan

श्रद्धालुओं का मानना है कि यह देवी लक्ष्मी की कृपा का संकेत हो सकता है. जल्द ही कोई अच्छी खबर सामने आ सकती है.

Photo: Pixabay

लाट भैरव को काशी का ‘न्यायाधीश’ कहा जाता है. मान्यता है कि यहां आने वाले भक्तों के पापों का नाश हो जाता है.

Photo; Screengrab

ऐसे पवित्र स्थान पर उल्लू का आना एक अद्भुत संयोग माना जा रहा है. कई लोग इसे आने वाले समय में एक शुभ संकेत के तौर पर देख रहे हैं.

Photo: Pixabay

स्थानीय लोग भी इसे सकारात्मक घटना मानते हुए कह रहे हैं कि यह काशी के धार्मिक महत्व को और बढ़ाता है.

Photo: AI Generated