लापता लेडीज की 'फूल कुमारी' शिव के इस ताकतवर मंत्र से करती है हर सुबह की शुरुआत, आप भी जानें महत्व

'लापता लेडीज' में 'फूल कुमारी' का किरदार निभाकर नितांशी गोयल लोगों की फेवरेट बन चुकी है. दरअसल, 'लापता लेडीज' 1 मार्च 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी.

नितांशी गोयल ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि वो शिव तांडव स्तोत्रम् का हर रोज जाप करती हैं, जिसके जाप से उनको बहुत ही शांति मिलती है.

नितांशी आगे बताती हैं कि उन्होंने शिव तांडव स्तोत्रम् का जाप करना लगभग 2 से 3 साल पहले किया था. साथ ही नितांशी को श्रीमद्भगवद्गीता जैसे ग्रंथ पढ़ने का भी शौक है.

तो आइए जानते हैं कि शिव तांडव स्तोत्रम् क्या होता है और क्यों ये इतना शक्तिशाली होता है.

जटाटवीगलज्जलप्रवाहपावितस्थले गलेवलम्ब्यलम्बितां भुजङ्गतुङ्गमालिकाम्‌। डमड्डमड्डमड्डमन्निनादवड्डमर्वयं चकारचण्डताण्डवं तनोतु नः शिवो शिवम्‌ ॥1॥

क्या है शिव तांडव स्तोत्रम्

शिव तांडव स्तोत्रम् का पाठ करने से जातक की सभी इच्छाएं पूरी होती हैं. साथ ही जीवन में धन संपत्ति की कमी नहीं रहती हैं.

शिव तांडव स्तोत्रम् पाठ के लाभ

इस स्तोत्रम् के पाठ से व्यक्ति भयमुक्त रहता है और उस जातक पर नकारात्मक ऊर्जा का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है.

शिव तांडव स्तोत्र का पाठ सुबह या प्रदोष काल में करना सर्वोत्तम होता है. पहले शिवजी को प्रणाम करें. फिर उन्हें धूप, दीप और नैवेद्य अर्पित करें.

शिव तांडव स्तोत्रम् पाठ के नियम 

इसके बाद शिव तांडव स्तोत्रम् का पाठ करें.पाठ के बाद शिवजी का ध्यान करें और अपनी प्रार्थना करें.