वैदिक ज्योतिष में जब भी कोई शुभयोग या राजयोग का निर्माण होता है तो देश दुनिया पर उसका प्रभाव सबसे ज्यादा पड़ता है.
साल 2023 का आखिरी महीना शुरू हो चुका है, जिसमें कई योगों और राजयोगों का निर्माण होने जा रहा है.
दरअसल, दिसंबर के अंत में गुरु ग्रह के मेष राशि में मार्गी होने से 500 साल बाद कुल दीपक राजयोग का निर्माण होने जा रहा है.
ज्योतिष शास्त्र में कुलदीपक राजयोग बेहद खास माना जाता है. ज्योतिषियों की मानें तो कुल दीपक राजयोग का प्रभाव साल 2024 में कुछ जातकों पर भी पड़ेगा.
तो आइए जानते हैं कि 500 साल बाद बनने जा रहे कुल दीपक राजयोग से किन राशियों के जीवन में खुशियां आएंगी.
मिथुन वालों के लिए कुल दीपक राजयोग काफी लाभकारी सिद्ध होगा. मिथुन वालों को संपत्ति के मामले में भी लाभ होगा. इस राजयोग की कृपा से नए साल में नए कार्यों की शुरुआत कर सकते हैं.
मिथुन वालों के आय के नए साधन सामने आएंगे. उधार के लेनदेन से सावधान रहना होगा. किसी यात्रा पर जा सकते हैं जिससे लाभ होगा.
सिंह वालों के लिए कुल दीपक राजयोग बेहद शुभ माना जा रहा है. इस योग से नए साल में आपके खर्चें कम होंगे. नई नौकरी की संभावना भी बन रही है. परिवार का सहयोग प्राप्त होगा.
इस राजयोग से कुंभ वालों के अच्छे दिन शुरू होंगे. परिवार का माहौल सकारात्मक हो जाएगा. वाणी पर नियंत्रण रखना होगा वरना बनते काम बिगड़ जाएंगे.