धन की आवक बढ़ाती है श्रीकृष्ण की ये प्रिय चीज, राहु की दशा को भी लगा देगी ठिकाने

16 Aug 2025

Photo: Ai Generated

भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था. इसलिए इस दिन को कृष्ण जन्माष्टमी के रूप में मनाया जाता है.

Photo: Ai Generated

देशभर में आज, 16 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इस दिन श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप की पूजा की जाती है.

Photo: Ai Generated

शास्त्रों के अनुसार, भगवान श्रीकृष्ण भगवान विष्णु के आठवें अवतार माने जाते हैं. उनके जीवन से जुड़ी हर वस्तु का अपना खास महत्व है. 

Photo: Ai Generated

श्रीकृष्ण को बांसुरी और मोरपंख बेहद प्रिय थे. कहते हैं कि जब उन्होंने गोकुल छोड़ा, तो अपनी बांसुरी त्याग दी थी, लेकिन मोर मुकुट को कभी नहीं छोड़ा था.

Photo: Ai Generated

मोर का पंख केवल श्रृंगार की वस्तु नहीं है, बल्कि इससे राहु ग्रह के नकारात्मक प्रभावों को दूर किया जा सकता है.

Photo: Ai Generated

ऐसे में जन्माष्टमी पर मोर पंख से जूड़े कुछ खास वास्तु नियमों को अपनाने से जातक को सुख-समृद्धि की प्राप्ति हो सकती है.

Photo: Ai Generated

शास्त्रों के अनुसार, इस दिन राधा-कृष्ण की तस्वीर पर मोरपंख लगाकर उसे घर की दक्षिण-पूर्व दिशा में रखें. मान्यता है कि इससे परिवार की आर्थिक समस्याएँ दूर होती हैं और सुख-समृद्धि का वास होता है.

Photo: Ai Generated

दांपत्य जीवन में यदि तनाव या कलह हो, तो जन्माष्टमी पर कृष्ण मंदिर में मोर पंख अर्पित कर उसे शयनकक्ष में स्थापित करें. ऐसा करने से दाम्पत्य संबंधों में मधुरता आती है.

Photo: Ai Generated

घर की नकारात्मकता को दूर करने के लिए मुख्य द्वार पर क्रॉस के रूप में दो मोरपंख लगाएं. माना जाता है कि इससे घर-परिवार में शांति बनी रहती है.

Photo: Ai Generated

ध्यान रखें कि मोर पंख का सिरा हमेशा ऊपर की ओर होना चाहिए. तभी इसका प्रभाव सकारात्मक और कल्याणकारी होता है.

Photo: Pixabay