16 Aug 2025
Photo: Ai Generated
आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी है. हर साल भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाता है.
Photo: AI Generated
इस दिन भक्त पूरे दिन उपवास रखते हैं और रात 12 बजे भगवान कृष्ण के जन्म के बाद व्रत खोलते हैं. इस दिन भगवान कृष्ण के बाल स्वरूप लड्डू गोपाल की पूजा-अर्चना की जाती है.
Photo: Ai Generated
ऐसी मान्यता है कि जन्माष्टमी की रात कुछ विशेष उपाय करने से जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होता है. भक्तों की हर मनोकामना पूरी होती है.
Photo: AI Generated
ऐसे में आइए जानते हैं जन्माष्टमी की दिव्य रात किए जाने वाले कुछ खास उपायों के बारे में.
Photo: Pixabay
जन्माष्टमी की रात लड्डू गोपाल का दक्षिणावर्ती शंख से अभिषेक करें. मान्यता है कि इससे आर्थिक स्थिति मजबूत होती है और घर में मां लक्ष्मी का वास होता है.
Photo: Getty Images
रात 12 बजे भगवान के जन्म के बाद उन्हें माखन-मिश्री का भोग अर्पित करें. ऐसा करने से जीवन में शुभता आती है और रिश्तों में मिठास बढ़ती है.
Photo: Ai Generated
भगवान कृष्ण को मोर पंख अत्यंत प्रिय है. जन्माष्टमी की रात इसे घर के प्रमुख स्थान पर रखें. इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और सकारात्मकता का वास होता है.
Photo: Pixabay
रात में भगवान कृष्ण का श्रृंगार कर उन्हें तुलसी की माला पहनाएं. इसके बाद तुलसी के पौधे के सामने 'ॐ नमो भगवते वासुदेवाय' मंत्र का जाप करें. धनधान्य में वृद्धि होगी.
Photo: Getty Images