16 Aug 2025
Photo: Ai Generated
भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि पर भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव पूरे देशभर में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. इस साल यह पावन पर्व आज बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा.
Photo: AI Generated
इस विशेष अवसर पर भक्त भगवान श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप की पूजा-अर्चना करते हैं. मंदिरों में लड्डू गोपाल का श्रृंगार किया जाता है, भव्य झूले सजाए जाते हैं और भजन-कीर्तन की गूंज हर ओर सुनाई देती है.
Photo: AI Generated
मान्यता है कि जन्माष्टमी पर शुभ मुहूर्त में बाल गोपाल की पूजा करने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है और भक्त की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.
Photo: AI Generated
इस साल अष्टमी तिथि 15 अगस्त 2025 की रात 11:48 बजे से लेकर 16 अगस्त की रात 9:34 बजे तक रहेगी.
Photo: AI Generated
शास्त्रों के अनुसार, कृष्ण का जन्म रोहिणी नक्षत्र में हुआ था. इसी कारण यह दिन अत्यंत शुभ और मंगलकारी माना जाता है.
Photo: Ai Generated
इस बार जन्माष्टमी पर कई दुर्लभ और शुभ योग बन रहे हैं. इस पावन दिन सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग का संयोग बन रहा है, जो इसे और भी खास बना देता है.
Photo: AI Generated
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर पूजन का शुभ समय आज रात 12:04 बजे से लेकर 12:47 बजे तक रहेगा. इस दौरान लगभग 43 मिनट के लिए भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना करने का समय मिलेगा.
Photo: AI Generated
मान्यता है कि शुभ मुहूर्त में किया गया पूजन बेहद फलदायी होता है और इससे जीवन की हर बाधा दूर होने के साथ-साथ सौभाग्य की प्राप्ति होती है.
Photo: Ai Generated