जन्माष्टमी से पहले घर ले आएं ये 5 शुभ चीजें, सालभर रहेगी कान्हा की कृपा

14 Aug 2025

Photo: AI Generate

हर साल भाद्रपद मास की अष्टमी तिथि को भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाता है. इस वर्ष जन्माष्टमी 16 अगस्त 2025 को मनाई जाएगी.

Photo: AI Generate

मान्यता है कि यदि जन्माष्टमी से पहले कुछ खास वस्तुएं घर लाई जाएं, तो  घर में सकारात्मक ऊर्जा और समृद्धि आती है. आइए जानते हैं उन 5 शुभ चीजों के बारे में

Photo: AI Generate

बांसुरी श्रीकृष्ण को बहुत प्रिय है. इसे घर में रखने से प्रेम, सामंजस्य और मधुरता बनी रहती है. माना जाता है कि बांसुरी घर के वास्तु दोष को भी दूर करती है.

 1. बांसुरी 

Photo: AI Generate

नन्हें कान्हा की एक सुंदर मूर्ति को पालने या झूले में विराजित करना जन्माष्टमी की परंपरा है. 

2. लड्डू गोपाल की मूर्ति

Photo: AI Generate

उन्हें स्नान कराकर, वस्त्र पहनाकर, माखन-मिश्री अर्पण की जाती है. यह स्नेह, सुरक्षा और भक्ति का प्रतीक होता है.

Photo: AI Generate

मोर पंख कृष्ण के मुकुट की शोभा है. इसे घर में रखने से नजर दोष, क्लेश और अशुभ शक्तियों का नाश होता है. शास्त्रों में इसका महत्व अत्यधिक बताया गया है. 

 3. मोर पंख 

Photo: AI Generate

गाय श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का अभिन्न अंग है. कामधेनु गाय की प्रतिमा को घर में रखना सौभाग्य, धन और सुख-शांति का सूचक माना गया है.

 4. कामधेनु 

Photo: AI Generate

कृष्ण के बाल स्वरूप को माखन और मिश्री अतिप्रिय थे. यह भोग लगाने से घर में मधुरता और आनंद का संचार होता है. यह एक आत्मीय परंपरा है जो हमें अपने संस्कारों से जोड़े रखती है. 

 5- माखन और मिश्री 

Photo: AI Generate