11 Aug 2025
PC: AI Generated
इस वर्ष कृष्ण जन्माष्टमी 16 अगस्त को मनाई जाएगी. मान्यता है कि इस दिन श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप की पूजा करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है.
PC: AI Generated
इस बार जन्माष्टमी पर सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग का विशेष संयोग भी बन रहा है.
PC: AI Generated
शनि का अंक 8 है और भगवान कृष्ण का जन्म भी अष्टमी तिथि (आठवीं तिथि) को हुआ था. भगवान विष्णु को तुलसी अत्यंत प्रिय है, श्रीकृष्ण जिनका पूर्ण अवतार हैं. इसलिए इस दिन तुलसी से जुड़े ये खास उपाय अवश्य करें.
PC: AI Generated
1. जन्माष्टमी की शुभ वेला पर नौकरी या रोजगार में तरक्की के लिए- तुलसी माता को लाल रंग की चुनरी जरूर चढ़ाएं. इस दिन तुलसी की चुनरी बदलना भी शुभ होता है.
PC: AI Generated
2. आर्थिक स्थिति में सुधारने के लिए लड्डु गोपाल को माखन का भोग लगाएं और उसमें तुलसी की पत्तियां या तुलसी दल अवश्य मिलाएं.
PC: AI Generated
3. जीवन में खुशहाली के लिए तुलसी के सामने घी का दीपक प्रज्वलित केरं और 11 बार तुलसी की परिक्रमा करें. इसे मां लक्ष्मी का आशीर्वाद आपको मिलेगा.
PC: AI Generated
4. वैवाहिक जीवन में सुख-शांति के लिए जन्माष्टमी के दिन घर में तुलसी का पौधा लगाएं. इस पौधे को घर की उत्तर दिशा में रखने से उत्तम परिणाम मिलेंगे.
PC: AI Generated
5. आध्यात्मिक लाभ के लिए तुलसी के समक्ष भगवान श्रीकृष्ण के चार नाम “गोपाल, गोविंद, देवकीनन्दन, दामोदर” का उच्चारण करें. लाभ होगा.
PC: AI Generated