14 Aug 2025
Photo: AI Generated
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 16 अगस्त दिन शनिवार को मनाई जा रही है. ये दिन भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति और उनकी लीलाओं को समर्पित रहता है.
Photo: AI Generated
इस दिन कृष्णा के माखन चुराने, बांसुरी बजाने के अलावा उनके अद्भुत पराक्रम और धर्म की रक्षा के कार्यों की भी चर्चा होती है.
Photo: AI Generated
श्रीकृष्ण ने अपने जीवन में कई ऐसी लीलाएं कीं, जिनसे मानव समाज को धर्म, मर्यादा और करुणा का संदेश मिला.
Photo: AI Generated
इन्हीं लीलाओं में से एक है 16,000 कन्याओं से उनका विवाह भी है. आइए भगवान की इस लीला के बारे में जानते हैं.
Photo: AI Generated
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, द्वापर युग में नरकासुर नाम के एक राक्षस ने कई राज्यों को जीतकर 16,000 कन्याओं को बंदी बना लिया था.
Photo: Pixels
तब भगवान श्रीकृष्ण ने युद्ध करके नरकासुर का वध किया और सभी कन्याओं को उसकी कैद से मुक्त कराया.
Photo: AI Generated
लेकिन, अब उन कन्याओं का कोई परिवार नहीं था. उनके परिजन मारे जा चुके थे. ऐसे में श्रीकृष्ण के समक्ष एक बड़ा धर्मसंकट आ खड़ा हुआ.
Photo: AI Generated
तब उन कन्याओं ने श्रीकृष्ण से प्रार्थना की कि वे उन्हें अकेला न छोड़ें. उन्हें अपनी शरण में ही रहने दें. तब उन कन्याओं की मर्यादा और सम्मान की रक्षा हेतु श्रीकृष्ण 16,000 रूपों में प्रकट हुए और सभी से विवाह किया.
Photo: AI Generated