श्रीकृष्ण से बिछड़ने के बाद राधा का क्या हुआ, कब हुई दोनों की आखिरी मुलाकात?

16 Aug 2025

Photo: AI Generated

आज देशभर में जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है. राधा के बिना श्रीकृष्ण अधूरे हैं. इसलिए जब भी  श्रीकृष्ण का जिक्र होता है, राधा का नाम अपने आप जुबान पर चढ़ जाता है.

Photo: AI Generated

कृष्ण और राधा की प्रेम कहानी अनूठी है, लेकिन क्या आपने सोचा है कि राधा की मृत्यु कैसे हुई और दोनों आखिरी बार कब मिले थे.

Photo: AI Generated

राधा, श्रीकृष्ण के बचपन का प्रेम थीं. आठ वर्ष की उम्र से ही दोनों में गहरा स्नेह था. राधा, कृष्ण के दिव्य गुणों को जानती थीं और जीवनभर उस प्रेम को अपने मन में संजोए रहीं.

Photo: AI Generated

श्रीकृष्ण को 2 चीजें सबसे ज्यादा प्रिय थीं. एक तो बांसुरी और दूसरी राधा. बांसुरी की मधुर धुन ही राधा को कृष्ण के करीब लाई थी.

Photo: AI Generated

किंवदंती है कि राधा और कृष्ण पहली बार तब अलग हुए, जब मामा कंस ने कृष्ण और बलराम को मथुरा बुलाया. मथुरा जाने से पहले कृष्ण ने राधा से कहा था कि वे लौटेंगे. लेकिन ऐसा न हो सका.

Photo: AI Generated

जब कृष्ण वृंदावन से जा रहे थे तब राधा ने उनसे कहा था कि वो दूर होने के बाद भी हमेशा उनके मन में रहेंगे. हालांकि कंस का वध करने के बाद कृष्ण द्वारका चले गए और द्वारकाधीश कहलाए.

Photo: AI Generated

बाद में कृष्ण का विवाह रुक्मिणी से हो गया. इसलिए वृंदावन छोड़ने के बाद श्रीकृष्ण की लीला में राधा का जिक्र बहुत कम मिलता है.

Photo: AI Generated

कहते हैं, जीवन के अंतिम समय में राधा श्रीकृष्ण से मिली थी और उन्होंने कृष्ण को बांसुरी बजाने के लिए भी कहा था. उनके जाने के बाद कृष्ण ने बांसुरी तोड़ दी और फिर कभी नहीं बजाई.

Photo: AI Generated