हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार हाथ की रेखाएं व्यक्ति के जीवन में आने वाले उतार चढ़ाव के बारे में बताती हैं.
वहीं, हाथ के शुभ चिन्हों से व्यक्ति के जीवन में सुख समृद्धि, संपत्ति आदि के योग का पता चलता है.
आइए जानते हैं हस्तरेखा में स्वास्तिक, शंख, चक्र, कमल जैसे चिन्हों का महत्व.
ऐसा व्यक्ति जिसके हाथ में शंख का चिन्ह हो वो जीवन में कभी असफल नहीं होता. कई बार उंगलियों पर या हथेली में कई जगह शंख का चिन्ह होता है.
चक्र भगवान विष्णु से संबंधित बहुत ही प्रमुख चिन्ह हैं. जिसके हाथ में चक्र का चिन्ह होता है वह अतुलनीय धन संपदा का मालिक बनता है.
व्यक्ति को राजा के समान पद और प्रतिष्ठा भी प्राप्त होती है. उच्च कोटि के संतों के भी हाथ में चक्र का चिन्ह देखा जाता है.
जिस व्यक्ति के हाथ में स्वस्तिक का चिन्ह होता है वह हमेशा अच्छे कर्म और धर्म का पालन करने वाला होता है.
हाथ में स्वस्तिक का चिन्ह होने से व्यक्ति को मान-सम्मान एवं प्रतिष्ठा हासिल होती है.
जिस व्यक्ति के हाथ में कमल का चिन्ह होता है तो वह अखंड साम्राज्य का मालिक होता है.
ऐसा व्यक्ति बड़ा उद्योगपति बन सकता है. कई मामलों में देखा गया है कि कमल का चिन्ह होने पर व्यक्ति अहंकारी भी हो जाता है.