'भारत में मांसाहार बंद हो', जंजीरों में बंधकर खाटूश्याम पहुंचे भक्त ने मांगी अनोखी मन्नत

18 July 2025

aajtak.in

राजस्थान के सीकर जिले में स्थित प्रसिद्ध खाटूश्याम मंदिर में रोजाना लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए पहुंचते हैं. 

Pc: instagram/@khatushyam_ji_darshan

हाल ही में यहां आए एक भक्त ने अपनी अनोखी श्रद्धा और उद्देश्य से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया.

Pc: AI-generated

उत्तराखंड के रुद्रपुर निवासी केशव कुमार, 12 लोहे की जंजीरों में बंधकर रींगस से 17 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर बाबा श्याम के दरबार पहुंचे. 

Pc: Screengrab/ITG

केशव की इस कठिन यात्रा के पीछे एक आध्यात्मिक और सामाजिक संदेश छिपा था. उसने बाबा श्याम से अरदास लगाई कि "देशभर में मांसाहार पूरी तरह बंद हो जाए."

Pc: Getty

केशव ने बताया कि कुछ समय पहले वह कन्हैया मित्तल के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था और वहीं रास्ते में उसने खुलेआम मांस कटता और बटता देखा. यह देखकर वह अंदर से बेहद आहत हो गया.

Pc: Getty

इन्हीं चीजों को ध्यान में रखते हुए उसने यह संकल्प लिया कि वह इस अहिंसा विरोधी कार्य के खिलाफ श्याम बाबा से प्रार्थना करेगा. इसलिए उसने शरीर को लोहे की जंजीरों से बांधा और कूदते हुए यह कठिन यात्रा पूरी की.

Pc: Screengrab/ITG

इस यात्रा के दौरान उसके पैरों में छाले और सूजन भी हो गई थी, लेकिन केशव का कहना है कि बाबा के आर्शीवाद से उसे कोई पीड़ा महसूस नहीं हुई.

Pc: instagram/@khatushyam_ji_darshan

अंत में खाटूधाम पहुंचकर उसने बाबा श्याम से प्रार्थना करने के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार से भी पूरे देश में मांसाहार पर रोक लगाने की मांग की.

Pc: Getty 

केशव का कहना है कि भारत एक धार्मिक देश है, जहां अहिंसा परमो धर्म: की परंपरा सदियों से चली आ रही है. ऐसे में जानवरों को मारना और मांस खाना हमारी परंपरा और इंसानियत के खिलाफ है.

Pc: instagram/@khatushyam_ji_darshan

उसका कहना है "जब तक भारत मांसाहार मुक्त नहीं होता है, तब तक उसका यह अभियान जारी रहेगा."

Pc: Screengrab/ITG