26 nov 2024
aajtak.in
इस बार खरमास की शुरुआत 15 दिसंबर से होने जा रही है और खरमास का समापन 14 जनवरी 2025 को होगा.
इसी दिन सूर्य देव धनु राशि में रात्रि 10 बजकर 19 मिनट पर प्रवेश जाएंगे, जिसकी वजह से इसे धनु संक्रांति या खरमास के नाम से जाना जाता है.
खरमास शुरू होने के बाद अगले 30 दिनों तक सभी मांगलिक कार्यों जैसे शादी, सगाई और मुंडन पर रोक लग जाती है.
खरमास शुरू होने में सिर्फ 23 दिन बाकी हैं और खरमास की शुरुआत के बाद अगर कोई भी मांगलिक कार्य किया जाए तो वह बहुत अशुभ माना जाता है.
ज्योतिषियों की मानें तो खरमास शुरू होने से पहले कुछ खास काम निपटा लेने चाहिए. वरना खरमास में अगले 1 महीने तक मौका नहीं मिलेगा.
खरमास के इस माह में किसी भी नए बिजनेस या कारोबार की शुरुआत करना अशुभ माना जाता है. इसलिए, चाहें तो खरमास से पहले ही नए बिजनेस की शुरुआत कर लें.
15 दिसंबर आने से पहले ही विवाह या सगाई जैसे शुभ अनुष्ठान भी निपटा लें और ये सभी अनुष्ठान किसी अच्छे मुहूर्त में ही संपन्न करें. नहीं तो फिर एक महीना इंतजार करना पड़ेगा.
इस दौरान जनेऊ, गृह प्रवेश, लग्न, मुंडन और अन्य मंगल कार्यों पर भी रोक होती है. इसलिए, ये सभी मांगलिक कार्य 15 दिसंबर से पहले ही निपटा लें.
खरमास के दौरान पूजा करने का कोई विशेष शुभ मुहूर्त नहीं होता है. इसलिए, कोई खास पूजा करवानी है तो खरमास से पहले ही करवा लें.
खरमास में नया घर या नया वाहन भी नहीं खरीदना चाहिए. ये कार्य भी खरमास शुरू होने से पहले ही करवा लें. नहीं तो फिर आपको 1 महीने का इंतजार करना पड़ेगा.