खरमास की 16 दिसंबर यानी आज से शुरुआत हो चुकी है और इसका समापन 15 जनवरी 2024 को मकर संक्रांति के दिन होगा.
खरमास में सभी मांगलिक कार्यों पर रोक जाती है. जैसे- शादी, मुंडन, सगाई आदि.
लेकिन, खरमास में पूजा पाठ और दान करना बेहद शुभ और अच्छा माना जाता है. इस माह में श्रीहरि, माता लक्ष्मी और सूर्यदेव की उपासना करनी चाहिए.
ज्योतिषियों की मानें तो खरमास की रात कुछ खास उपाय करने चाहिए जिससे मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.
कहते हैं कि खरमास की रात तुलसी के सामने चौमुखी दीया जलाना चाहिए. ऐसा करने से मां लक्ष्मी और श्रीहरि की कृपा बनी रहती है.
साथ ही तुलसी के पौधे में पीला धागा बांधें और उसके बाद श्रीहरि के मंत्रों का उच्चारण करें.
इसके अलावा आज रात आप चाहे तो तुलसी को लाला धागा भी अर्पित कर सकते हैं. ऐसा करने से जीवन में मनचाही सफलता प्राप्त होती है.
खरमास की रात तुलसी की मंजरी को लाल कपड़े में बांधकर अपनी घर की तिजोरी में रख दें. इस एक उपाय से घर की आर्थिक समस्या समाप्त हो जाएगी.