इस बार खरमास की शुरुआत 16 दिसंबर से होने जा रही है और इसका समापन 15 जनवरी को होगा.
खरमास के इस माह में भगवान विष्णु, मां लक्ष्मी और भगवान सूर्य की उपासना करना सबसे ज्यादा शुभ माना जाता है.
खरमास के इस माह में सभी मांगलिक कार्यों पर रोक जाती है जैसे शादी, मुंडन और सगाई आदि.
मान्यता के अनुसार, खरमास में माता तुलसी का पूजन करना भी शुभ माना जाता है क्योंकि तुलसी भगवान विष्णु की प्रिय है.
तुलसी इतनी पूजनीय है कि खरमास में तुलसी से जुड़े कुछ खास उपाय करने चाहिए. तो आइए जानते हैं कि उन उपायों के बारे में.
खरमास में भगवान विष्णु का पूजन करते समय उनके भोग में तुलसी दल का इस्तेमाल जरूर करें.
खरमास में तुलसी का पूजन करते समय उनके सामने घी की दीपक जरूर जलाएं और उसके बाद तुलसी की परिक्रमा जरूर करें.
साथ ही खरमास के दौरान तुलसी को भूल से भी सिंदूर या कोई सुहाग की सामग्री न चढ़ाएं.
खरमास में हर दिन माता तुलसी को जल चढ़ाएं और ओम नमो भगवते नम: मंत्र का जाप करें.