वास्तु में पिरामिड (Pyramid) का अपना महत्व होता है.
वास्तु के अनुसार घर में पिरामिड रखने से वास्तु दोष दूर होता है और एकाग्रता बढ़ती है.
धातु या लकड़ी में से कोई भी पिरामिड घर में रखा जा सकता है.
वास्तु के मुताबिक घर की उत्तर दिशा में रखा पिरामिड धन लाभ और आर्थिक संपूर्णता लाने में मदद करता है.
बच्चों की स्टडी टेबल पर क्रिस्टल का पिरामिड रखने से एकाग्रता बढ़ती है.
जल पीने वाले बर्तन के ऊपर पिरामिड रखने से पाचन शक्ति बढ़ती है.
घर की पूर्व दिशा में पिरामिड रखने से नाम एवं यश की प्राप्ति होती है.
घर की दक्षिण दिशा में पिरामिड रखने से शत्रुओं का नाश होता है.
अगर घर में किसी को किसी प्रकार की बुरी आदत हो तो उससे मुक्ति पाने के लिए घर में पिरामिड जरूर लगाएं.