1 May 2025
Aajtak.in
2 मई यानी कल से केदारनाथ धाम के कपाट खुलने वाले हैं. इस वर्ष जो लोग केदारनाथ धाम बाबा के दर्शन करने नहीं जा रहे हैं, वो घर में ही शिवलिंग स्थापित कर पूजा-अर्चना करें.
हालांकि घर में शिवलिंग स्थापित करते समय वास्तु के कुछ खास नियमों का पालन करना पड़ता है. यदि नियमों का सही पालन नहीं किया गया तो पूजा का पूरा फल प्राप्त नहीं होता.
इसलिए शिवलिंग स्थापना से पहले जरूरी नियमों को जानना और उनका पालन करना बहुत जरूरी है.
शिवलिंग को सही दिशा में स्थापित करने से ही मनोवांछित फल प्राप्त होता है और भगवान शिव की विशेष कृपा मिलती है.
घर में शिवलिंग स्थापित करते समय जलधारी उत्तर दिशा की ओर रखें. जल अर्पित करते समय साधक का मुख उत्तर दिशा की ओर होना चाहिए.
घर में अंगूठे के आकार का छोटा शिवलिंग ही स्थापित करना चाहिए. दूसरा, एक से अधिक शिवलिंग घर में नहीं रखने चाहिए. वरना पूजा का प्रभाव कम हो सकता है.
भगवान शिव को जल अर्पित करने के लिए तांबे या पीतल के लोटे का ही उपयोग करें. स्टील के लोटे से जल चढ़ाना अशुभ माना जाता है, इसलिए इससे बचना चाहिए.
अगर आप घर में शिवलिंग स्थापित कर रहे हैं तो ध्यान रहे कि शिवलिंग पर कभी भी तुलसी, लाल रंगोली, सिंदूर और केतकी के फूल नहीं चढ़ाने चाहिए.