काशी विश्वनाथ धाम के स्वर्ण शिखर पर दिखा सफेद उल्लू, भक्तों ने माना सौभाग्य का संकेत

21 Aug 2025

aajtak.in

हिंदू धर्म की मान्यताओं में उल्लू को मां लक्ष्मी का वाहन माना गया है. विशेषकर जब उल्लू सफेद रंग का हो तो यह और भी शुभ माना जाता है. 

Photo: Pixabay

शास्त्रों के अनुसार सफेद उल्लू का दिखना धन, ऐश्वर्य और सौभाग्य की प्राप्ति का प्रतीक होता है. हाल ही में ऐसा ही अद्भुत नजारा वाराणसी के श्री काशी विश्वनाथ धाम में देखने को मिला है.

Photo: Ai Generated

यहां बाबा विश्वनाथ के गर्भगृह के स्वर्ण शिखर पर सोमवार रात एक सफेद उल्लू दिखाई दिया था. मंदिर प्रबंधन के अनुसार यह नजारा सोमवार करीब रात 10 बजे देखने को मिला था. 

Photo: Instagram/vishwarajbhushan

मंदिर ट्रस्ट के सीईओ विश्व भूषण मिश्र और पीआरओ आनंद शुक्ला ने बताया कि यह उल्लू अचानक आकर स्वर्ण शिखर पर बैठ गया था. सुबह होने से पहले उल्लू वहां से उड़ गया. 

Photo: Instagram/vishwarajbhushan

लेकिन तब तक यह दृश्य श्रद्धालुओं के बीच चर्चा का विषय बन चुका था. धाम में मौजूद भक्त इसे बाबा विश्वनाथ की विशेष कृपा और माता लक्ष्मी के आशीर्वाद का संकेत बता रहे हैं.

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, उल्लू का मंदिरों पर दिखाई देना शुभ संकेत माना जाता है. खासतौर पर सफेद उल्लू का दर्शन जीवन में सुख-समृद्धि और धन-धान्य के आगमन का संदेश देता है. 

Photo: Pixabay

श्री काशी विश्वनाथ धाम, जिसे हिंदू धर्म के प्रमुख तीर्थों में सर्वोच्च स्थान प्राप्त है, प्रतिदिन लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बना रहता है. माना जाता है कि यहां बाबा के दर्शन मात्र से ही जीवन के पाप का नाश होता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है. 

Photo: Getty Images

ऐसे में स्वर्ण शिखर पर सफेद उल्लू का दिखना भक्तों की आस्था को और गहरा करने वाला साबित हुआ है. भक्तों का विश्वास है कि यह अलौकिक घटना उनके जीवन में नई ऊर्जा, शांति और सुख-समृद्धि लेकर आएगी और उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी.

Photo: Ai Generated